Posts

*कारगिल सेक्टर में शहीद अमेठी जिले के वीरेन्द्र सिंह को शत शत नमन व श्रृद्धांजलि* अमेठी देश के गौरव व सम्मान की रक्षा में समर्पित हमारे देश के सच्चे सपूतों को भला हम कैसे भुला सकते हैं ? जरा याद कीजिए उन हजारों सैनिकों को जो हमारे आन मान व शान के लिए नित्य कैसे दुश्मनों के छक्के छुडाते रहते हैं कि हम आप चैन की नींद सो सकें । परंतु दुर्भाग्यवश इस कठिन सेवा में हमारे कुछ सैनिकों को अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़ जाती है । इन्हीं में से एक थे वीरेंद्र सिंह जो 7 अक्टूबर 2000 को दुश्मनों से लडते लडते कारगिल सेक्टर के द्राक्ष पोस्ट पर शहीद हो गये । ऐसे सपूतों को हमारा  शत शत नमन ! आप को बता दें कि 1978 में अमेठी जिले के दादरा गाँव में जन्मे इस युवा को बचपन से ही फौज में सेवा का शौक था परंतु दुर्भाग्यवश देश की सेवा करते हुए महज  22 वर्ष की उम्र में ही  देश की रक्षा में शहादत स्वीकार कर बैठा । मां ने अपना लाल खो दिया  तो देश ने अपना एक और बहादुर जवान ! देश के खातिर  कितनी औरतें युवा अवस्था में विधवा हो जाती हैं कितनी माताओं को  अपना इकलौता लाल भी खोना पड जाता है आखिर क्यों ? बस यही न कि

Honesty is the best policy.... Do you agree ?